scorecardresearch
 
Advertisement

Starlink: क्या Elon Musk लोगों के Internet यूज़ करने का तरीका बदल देंगे?

Starlink: क्या Elon Musk लोगों के Internet यूज़ करने का तरीका बदल देंगे?

Satellite से internet देने का concept नया नहीं है. लेकिन जिस तरह से Elon Musk ने इसकी planning की है, आने वाले समय में internet service provide करने का तरीका बदल सकता है. 2019 से ही Starlink के satellite को भेजा जाना शुरू कर दिया गया था. Elon Musk का target ये है कि दुनिया के हर कोने में इसके जरिए internet पहुंचाया जाए. क्योंकि अभी भी दुनिया के कई हिस्सों में internet की connectivity नहीं पहुंच पाई है. Elon Musk का plan total 12 हजार LOE satellite को orbit में भेजने का है. फिलहाल लगभग 1700 satellite भेज दिए गए हैं. America के कई जगहों पर Starlink की service use की जा रही हैं. Beta testing के दौरान जो speed company ने दावा की है वो achieve कर ली गई है. Traditional Satellite के मुकाबले Starlink के satellite धरती के 60 times नजदीक होंगे. इसी वजह से user तक कम latency के साथ internet connectivity पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement