वैसे तो आप लोग हर बड़ी खबर के लिए आजतक डॉट इन का रुख करते ही हैं और हर खबर विस्तार से पढ़ते ही हैं. लेकिन हफ्तेभर में टेक की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट गई है, तो इस वीडियो से आपका काम आसान हो जाएगा. आज के वीडियो में जानिए की मोटो का कौन सा नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, 4G के मामले में भारत की रैकिंग क्या है, वाहट्सऐप में कौन सा नया फीचर जुड़ने वाला है, 22 हजार में iPhone कहां मिल रहा है और Paytm में कौन सी नई सेवा की शुरुआत की है .ऐसे ही तमाम खबरें आपको एक वीडियो में यहीं मिलेंगी.