वैसे तो आप लोग हर बड़ी खबर के लिए आजतक डॉट इन का रुख करते ही हैं और हर खबर विस्तार से पढ़ते ही हैं. लेकिन हफ्तेभर में टेक की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट गई है, तो इस वीडियो से आपका काम आसान हो जाएगा. आज के वीडियो में जानिए की HTC का कौन सा नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, सैमसंग ने कौन से दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन उतारे, क्या है BSNL का नया ऑफर, कैसे हैं नोकिया के नए स्मार्टफोन, कैसा है ट्विटर का नया अवतार. ऐसे ही तमाम खबरें आपको एक वीडियो में यहीं मिलेंगी.