नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर ने भारत के सर्कल्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत 47 रुपये के खास रीचार्ज पर 56GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस डेटा की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. हालांकि इस कंपनी का 4G नेटवर्क फिलहाल कुछ सर्कल में ही है.