अगर हफ्ते भर की टेक्नोलॉजी की सारे खबरें एक जगह पर जानना चाहते हैं तो यहां इस वीडियो को देखिए. पेटीएम के नए ऑफर से लेकर, मोबाइल की दुनिया तक की सारी बड़ी खबरें केवल एक वीडियो में यहीं मिलेगी. जानें क्या Mi 6 भारत में मिलेगा और कैसा है वन प्लस 5 का नया डिजाइन, बाकी सारी खबरें विस्तार से पढ़ने के लिए हमारे गैजेट सेक्शन में जरुर आएं. हमारे गैजेट सेक्शन में आपको मोबाइल, ऑटो और सोशल मीडिया की सारी बड़ी खबरें विस्तार से पढ़ने के लिए मिलेंगी वो भी आसान से हिंदी में.