Vivo ने आज भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन V7+ को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले है. कंपनी ने इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी है और ग्राहकों के लिए ये 15 सितंबर से उपलब्ध रहेगा. साथ ही इसे 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है. लॉन्च के दौरान भारत में कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर और मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह भी इवेंट में मौजूद रहे. Vivo V7+ में 15.21 cm (5.99) HD फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और ये Funtouch OS 3.2 बेस्ड एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3225 mAh की दी गई है.