हाल ही में एयरटेल ने सरप्राइज ऑफर के तहत अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को तीन महीने के लिए 30GB 4G डेटा देना शुरू किया है. अब वोडाफोन ने भी अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 24GB डेटा देना शुरू किया है. इस डेटा की वैलिडिटी 3 महीने की है और हर महीने इसमें से 8GB डेटा यूज किया जा सकता है. वोडाफोन के नोटिफिकेशन में इसे Vodafone Delights बताया जा रहा है.हालांकि जब हमने 3G हैंडसेट में इसे चेक किया तो हमें सिर्फ 9GB ही फ्री डेटा मिला और इस ऑफर में कहा गया है कि हर महीने इसमें से 3GB डेटा यूज कर सकते हैं.