आज तक टेक ने HARMAN India & SAARC के सीनियर डायरेक्टर प्रशांत गोविंदन से खास बातचीत की है. इसमें हमने प्रोफेशनल और कंज्यूमर ऑडियो प्रोडक्ट्स के अपकमिंग ट्रेंड्स, मौजूदा ट्रेंड्स, स्मार्ट प्रोडक्ट्स और हारमन इंटरनेशनल के प्रोडक्ट्स के संदर्भ में भी सवाल किए हैं. यहां सुनिए पूरा इंटरव्यू. आपको बता दें HARMAN इंटरनेशनल के अंदर AKG, JBL, Lexicon, dbx, Soundcraft और DigiTech जैसी कंपनियां आती हैं.