गूगल ने अपना सालान डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान Android GO का ऐलान किया है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है और यह कंपनी के लेटेस्ट वर्जन Android O पर आधारित होगा. जानिए यह भारत के लिए कैसे होगा खास.