सउदी अरब के सॉफ्टवेयर डेवेलपर ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो तेजी दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है. हालत यह है कि भारत में भी यह ऐप स्टोर पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है. इस ऐप का नाम सराहाह है. यह अरबी शब्द है जिसका मतलब इमानदारी है.दरअसल यह एक मैसेजिंग ऐप है जिसे सबसे पहले मिडिल इस्ट में लॉन्च किया गया. इसकी खासियत यह है कि इसके दूसरे के प्रोफाइल पर बिना सेंडर की जानकारी के मैसेज भेजे जा सकते हैं.सबसे पहले इसकी वेबसाइट या ऐप पर यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके लिए ईमेल आईडी देनी होगी . रजिस्टर करने के बाद इसका लिंक फेसबुक पर पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. फेसबुक के अलावा इसे दूसरे सोशल नेटवर्क जैसे ट्विटर और स्नैपचैट पर पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है.