scorecardresearch
 
Advertisement

आसान शब्दों में समझें ताजा साइबर हमले कैसे हुए और रैसमवेयर क्या है

आसान शब्दों में समझें ताजा साइबर हमले कैसे हुए और रैसमवेयर क्या है

क्या है WannaCry रैंजमवेयर और कैसे काम करता है येब्रिटिश सिक्योरिटी रिसर्चर का कहना है कि कुछ समय के लिए यह रूका है लेकिन आने वाले समय में यह और भी बढ़ेगा. इसे Wnaa Decrypt, WannaCryptro या WCRY के भी नाम से जाना जाता है. यह दूसरे रैंजवेयर की ही तरह किसी कंप्यूटर को पैसे न मिलने तक ब्लॉक कर सकता है. रैंजमवेयर और रैंसमवेयर में कोई फर्क नहीं है ये अलग अलग देशों के ऐक्सेंट के हिसाब से बोला जाता है.

Advertisement
Advertisement