व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स को पेश किया है, जिससे आपके मैसेजिंग का एक्सपिरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने जो फीचर्स यूजर्स को दिए हैं उससे अब आप अपने मैसेजिंग टेक्स्ट को इटैलिक और बोल्ड कर सकते हैं. टेक्स्ट का कलर बदल सकते हैं. इटैलिक और बोल्ड करने का ऑप्शन पहले से ही यूं तो ऐप में मौजूद था लेकिन प्रक्रिया थोड़ी जटिल थी. इसके अलावा अब आप व्हाट्सऐप की मदद से कुछ प्री-लोडेड GIFs फाइल भी भेज सकते हैं और अब इमोजी भी सर्च केर सकते हैं.