WhatsApp हर दिन लाखों अकाउंट्स बैन करता है. भारत के IT Rule के तहत हर महीने WhatsApp इस बात की भी जानकारी देता है कि कंपनी ने कितने अकाउंट्स ब्लॉक किए हैं. सवाल ये है कि WhatsApp Account Block करने की वजह क्या होती है. क्या बैन के बाद अकाउंट फिर से वापस नहीं आ सकता है. इस वीडियो में हमने जानने की कोशिश की है कि वो क्या चीजें हैं जो आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए बैन करा सकती हैं.