व्हाट्सऐप के नए स्टेटस फीचर से कई लोग नाराज हैं और वो पुराना स्टेटस फीचर ढूंढ रहे हैं. ट्विटर पर लगातार लोग पुराने फीचर को फिर से लाने की मांग भी कर रहे हैं. ऐसे में एक स्क्रीनशॉट से उम्मीद बंधी है कि अब फिर से वो फीचर आ सकता है. हालांकि इसका नाम टैगलाइन होगा और इसके साथ नया स्टेटस फीचर भी रहेगा. क्या इस स्क्रीन शॉट पर भरोसा किया जा सकता है? इस वीडियो में जानें किसने इसे लीक किया है और इसके फिर से वापस आने के का कितना चांस है.