90 के दशक में अमेरिकी कार डिजाइन जे ऑर्बग ने एक कार डिजाइन किया था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है. वजह है इसकी लंबाई. इसे दुनिया की सबसे लंबी कार माना जाता है. इसमें इतनी सुविधाएं मौजूद थीं जितनी एक लग्जरी होटल में होती हैं. कार का नाम है अमेरिकन ड्रीम.