कुछ समय पहले ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी X-MINI ने भारत में अपने पोर्टेबल स्पीकर SUPA को लॉन्च किया था. डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) और डुअल प्रेशर एयर कम्प्रेशन (DPAC) ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस इस स्पीकर की कीमत 12,990 रुपये है. ग्राहक इसे ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं. हमने इस स्पीकर को लंबे समय तक उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू इस वीडियो में बता रहे हैं. वीडियो में हमने इसकी बैटरी, ऑडियो क्वालिटी, लुक और फीचर्स को लेकर बात की है.