पहले Redmi Y1 की बात करें तो फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सॉफ्ट लैम्प फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके रियर में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये दो वैरिएंट- 32GB स्टोरेज और 3GB रैम और 64GB स्टोरेज और 4GB रैम में उपलब्ध रहेगा. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ान के लिए अलग से सिम स्लॉट दिया गया है.