दो दशक के युद्ध के बाद अफगानिस्तान में एक बार फिर से आतंकी संघठन तालिबान का राज है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के ऐलान के कुछ हीं दिनों बाद तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया. और एक बार फिर से अफगानियों पर शरिया कानून थोप दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक- हेरात प्रांत में को-एजुकेशन पर बैन लगा दिया गया है. महिलाओं का अधिकारों का हनन किया जा रहा है. पूरे अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल है. इस बीच अफगानिस्तान में फंसे भारितयों को लाने की पहल तेज हो गई है. काबुल से रोजाना 2 फ्लाइट अब भारत आएगा. तो पंजशीर प्रांत में तालिबान का विरोध भी जारी है. देखें वीडियो.
Afghan women are the most vulnerable under the Taliban regime. Days after vowing to respect women's rights, the Taliban bans co-education in government and private universities in Herat province, issued fatwa. Taliban calls co-education as roots of evil in society. This is the first fatwa issued by the Taliban after the swift takeover of Afghanistan. Watch the video to know more.