scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: बारिश से Bengal में हाहाकार, भरभराकर गिरी TMC दफ्तर की दीवार, सड़कें बनी दरिया

बड़ी खबरें: बारिश से Bengal में हाहाकार, भरभराकर गिरी TMC दफ्तर की दीवार, सड़कें बनी दरिया

पश्चिम बंगाल के कई जिले कुदरत की मार झेल रहे हैं. दुर्गापुर, हुगली, कोलकाता, आसनसोल, 24 परगना और मिदनापुर में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश-बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरों के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव से लोगों को मुसीबत हो रही है. बारिश से सड़कें पानी-पानी हो गई हैं. कोलकाता में लगातार बारिश से कई इलाकों में भरा पानी. ड्रोन से सरकार ले रही है जायजा. मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के दफ्तर का दीवार बारिश की वजह से भरभराकर गिर गया. बंगाल का बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल है. देखें वीडियो.

West Bengal reeling under the effects of severe monsoon flooding. The incessant rainfall over the past few days has created havoc in the state. Reasons like Durgapur, Hooghly, Kolkata, Asansol, 24 Parganas, and Midnapore are waterlogged. In Midnapore, a TMC office wall breaks down due to the heavy rains. The worst affected district in Bengal is Hooghly. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement