बिहार के कई जिलों में बाढ़ आया हुआ है. जिससे लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद समेत कई बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि- बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद जरूर पहुंचाई जाएगी. और यह हमारी जिम्मेदारी है. हवाई सर्वे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा- बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात गंभीर है. क्योंकि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ रहा है. जिससे गंगा में मिलने वाली बाकी नदियों के पानी को गंगा खिंच नहीं पा रही है. देखें वीडियो.