scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: UP दौरे पर JP Nadda, लखनऊ में आज Corona Warriors से करेंगे वार्ता

बड़ी खबरें: UP दौरे पर JP Nadda, लखनऊ में आज Corona Warriors से करेंगे वार्ता

बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जीजान से जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज यानि रविवार को वो लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वो कोरोना वारियर्स से मुलाकात करेंगे. शनिवार को जेपी नड्डा ने जहां ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ सीधे संवाद कर विधानसभा चुनाव में जीत का गुरुमंत्र दिया. बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति के तहत अब बीजेपी बूथवार जीत हासिल करने की रणनीति पर काम करेगी. देखें वीडियो.

President of Bharatiya Janata Party JP Nadda is on a two-day visit to Uttar Pradesh. Today, on Sunday, JP Nadda will interact with Coronavirus warriors in Lucknow. Nadda's visit comes at a time UP prepares for the next year's assembly polls in which the ruling BJP will be pitted against the Samajwadi Party, the BSP, the Congress, and other regional fronts. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement