scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Delhi में मूसलाधार बारिश बनी आफत, कई इलाकों में जलभराव, मिंटो ब्रिज के पास रोका गया ट्रैफिक

बड़ी खबरें: Delhi में मूसलाधार बारिश बनी आफत, कई इलाकों में जलभराव, मिंटो ब्रिज के पास रोका गया ट्रैफिक

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से बारिश हुई. जो कि शनिवार के सुबह तक मुसलाधार हो गई. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिला है. तो बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसे स्थिति बन गई है. मिंटो ब्रिज हर साल की तरह इस साल भी जलमग्न हो गया है. ऐसे में मिंटो ब्रिज को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. आईटीओ, आजाद मार्केट समेत कई जगहों पर जलजमाव एक बड़ी मुसबीबत बनती जा रह है. मौसम विभाग के अनुसार- 22 अगस्त तक बारिश कम होना शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो.

Delhiites woke up to heavy rains and thunderstorms. Overnight rains have brought down the temperature, bringing much-needed respite from the heat and humid conditions. Delhi temperature is 27 degrees celcius, Precipitation 19 percent, Humidity 96 percent, and wind speed is 11 km/h. Many areas of the city are waterlogged. Traffic has been shut down at Minto Bridge due to waterlogging. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement