बीती रात से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुक बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. राजधानी में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में काले घने बादल छाये हुए हैं. दिन में हीं अंधेरा छाया हुआ है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मल्कागंज इलाके में पिछले 4 दिनो से बारिश के दो से तीन फिट पानी लोगों के घरो में घुसा है. बारिश के पानी के कारण घर के सभी इलेक्ट्रोनिक आईटम खराब हो चुके हैं. तो वही चाय पानी तक भी बाहर से मगानी पड़ रही है. यमुना बाजार इलाके में सड़कों पर बहते दरिया जैसा मंजर है. राजधानी के ज्यादातर इलाकों में राहगीरों को दिक्कत हो रही है. देखें वीडियो.
Rain lashes Delhi-NCR from Saturday night, which leads to severe water-logging in many areas of the national capital. Due to water-logging traffic slows to a crawl. The water level in the Yamuna in Delhi increased again and was recorded at 205.30 meters on Sunday morning. Temperature dips and air quality gets improved. Several complaints were made by Delhiites to NDMC, as water enters their houses and trouble to do their daily routine. Watch the video to know more.