scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह की बारिश से दरिया बनी Delhi, India Gate के पास घुटनों तक जलभराव

सुबह सुबह की बारिश से दरिया बनी Delhi, India Gate के पास घुटनों तक जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह बरसात ने लोगों का स्वागत किया है. कई इलाकों में सुबह करीब 6 बजे से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है. जिसके बाद ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई, गाड़ियां रेंगती नजर आईं. दिल्ली के इंडिया गेट के पास सड़क पर घुटनों तक जलभराव हो गया, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को जलभराव में खासी दिक्कत हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने बाइक और स्कूटी हाथ में लेकर पैदल सड़क का दरिया पार किया. दिल्ली के मथुरा रोड, आरके पुरम, धौला कुंआ, सफदरजंग समेत कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब दिखीं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 9 का 100.

Heavy rains on Tuesday morning led to extensive waterlogging on several road stretches across Delhi, including near Pragati Maidan in central and Dhaula Kuan in the southern part of the city. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement