टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आज यानि 25 जुलाई को तीसरा दिन है. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जीत के साथ किया आगाज. 9 खेलों में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम. आज भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey team) और ऑस्ट्रेलिया पुरुष हॉकी टीम (Australia men's hockey team) के बीच मुकाबला होगा. मैच ओई हॉकी स्टेडियम, साउथ पिच (Oi Hockey Stadium, South Pitch) में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन काफी बुरा रहा है. भारत ने कुल 128 मैचों में अब तक मात्र 22 हीं मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 85. 21 मैच शर्तों पर समाप्त हो गया है. देखें वीडियो.