scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir के शोपियां में आतंकी हमला, गोलीबारी में एक जवान घायल

Jammu Kashmir के शोपियां में आतंकी हमला, गोलीबारी में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. शोपियां के जैनपोरा इलाके में सीआरपीएफ टुकड़ी पर फायरिंग की गई.शोपियां में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल ने जैनपोरा इलाके की घेराबंदी की. इस हमले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने आजतक से इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर गोलीबारी कर दी. गोली लगने से एक जवान घायल हुआ है, जिसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में 4 आतंकियों के शामिल होने का शक है, सर्च ऑपरेशन जारी है. देखें 9 का 100 एपिसोड.

On Tuesday morning, a terrorist attack took place in Shopian of Jammu and Kashmir. Four suspected terrorists opened fire upon a CRPF party in South Kashmir’s Shopian district, leaving one person injured. The incident took place in the Kralcheck area of Zainapora in South Kashmir's Shopian district. Terrorists fired upon the CRPF party when the paramilitary trooper suffered bullet injuries. He was shifted to a nearby hospital for treatment. Ct Ajay Kumar sustained a bullet injury on his hand but is currently out of danger. The search operation is being continued in the area. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement