रविवार, 11 जुलाई को आतंकी संघठन अलकायदा के दो आंतकी मिनहाज और मशीरुद्दीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. ये आतंकी 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन हमले की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिये निर्देश मिल रहे थे. दो आतंकियों को हिरासत में लेकर यूपी एटीएस पुछताछ कर रही थी. सुत्रों के मुताबिक, लखनऊ अलकायदा मॉड्यूल की जांच एनआईए यानि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण करेगी. एटीएस की जांच को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद जांच केंद्र की एजेंसी एनआईए को सौंप दी गई है. देखें वीडियो.
According to the top sources, National Investigation Agency has taken over the charge of the Lucknow Al-Qaeda terror module case from the Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad. The UP ATS team has arrested two terrorists associated with militant organisation Al-Qaeda on July 11 from the Dubagga area of Lucknow. A notification has been issued by the MHA. Watch the video to know more.