मोदी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का फेरबदल और विस्तार बुधवार को हुआ. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ. जिनका प्रदर्शन बुरा था, उनको बाहर का रास्ता दिखाया गया. और कई लोगों का प्रमोशन भी हुआ. हालांकि, मंत्रिमंडल में कुछ नाम ऐसे रह गए. जिसे लेकर उम्मीदें थी. उम्मीद जताया जा रहा था कि वरुण गांधी को भी जगह मिल सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने कहा कि- पीएम मोदी कितनों को जगह देते. जिनको भी जगह मिली है, वह अच्छा है. देखें वीडियो.
The BJP-led NDA government announces its new cabinet on Wednesday. In view of the 2022 Uttar Pradesh Assembly elections, the BJP-led central government considering caste equations and its allies, seven ministers have been inducted. But some big names didn't make it to the cabinet, one of them is Varun Gandhi. Former Union Minister Maneka Gandhi reacts to Modi's new cabinet. Watch the video to know more.