शहीद दिवस के मौके पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाल से बाहर अपने सियासी प्लान का ट्रेलर जारी किया है. ममता ने विपक्ष एकजुटता का नारा बुलंद किया और 2024 में दिल्ली फतेह करने के लिए बिगुल फूंक दिया. दीदी ने राष्ट्रव्यापी प्लान का एलान किया है. एलान किया है कि 2024 का रण ऑल बनाम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) होगी. ममता ने आधिकारिक तौर पर 2024 के चुनाव के लिए अपना सियासी पत्ता खेल दिया. ममता बनर्जी ने अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिंदी में संबोधन दिया. ममता ने बीजेपी के खिलाफ एक नया फ्रंट बनाने का मंत्र दिया. देखें वीडियो.
West Bengal chief minister Mamata Banerjee has set her eyes on the 2024 Lok Sabha polls. Addressing the annual Shaheed Diwas rally, Mamata said she will lead a mega rally in Kolkata's Brigade Ground. Mamata said 'Khela' will happen until BJP is removed from power. She also attacked Modi Govt. over farm laws and Pegasus snooping controversy. Watch the video to know more.