समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के खिलाफ मुंबई में कोरोना वायरस के नियमों के उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया गया है. अबू के साथ अन्य 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आज़मी शहर में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. दरअसल, अबू शिवाजी नगर इलाके में शाम 5 से 8:30 के बीच अपने जन्मदिन का पार्टी मान रहे थे. पार्टी में कई लोग शामिल हुए. और इस दौरान कोरोना नियम टूटे. इंडियन पेनल कोड के धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है. देखें वीडियो.
A case has been filed by Mumbai police under Indian Penal Code (IPC) sections, including 188 and 269, on Samajwadi Party (SP) MLA Abu Asim Azmi and 17 workers of his party for allegedly violating Covid-19 norms on Sunday evening while celebrating his birthday. Azmi represents the Mankhurd Shivaji Nagar constituency in the Maharashtra assembly. Watch the video to know more.