दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ये ट्रेंड देश में भी जारी है. कोरोना की दूसरी लहर सुस्त तो पड़ गई है. लेकिन, तीसरी लहर को लेकर चिंता बरकरार है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालातों को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. पीएम ने इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. पीएम मोदी ने ट्रिपल एस का सुझाया फॉर्मूला, कहा- सार्वजनिक जगहों पर जुट रही भीड़ को लेकर हमें सजग, सतर्क और सख्त होना होगा. पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर दी नसीहत, बोले- बच्चों को खतरे से होगा बचाना, देना होगा खास ध्यान. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Friday interacted with CMs of six states, which are contributing more than 75% of active case load in the country. PM too urged Chief Ministers of 6 worst-hit states on Friday to take proactive steps to keep a check and control the rise in a number of cases. Watch the video to know more.