scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के प्रवक्ता बोले महिलाओं के अधिकार की होगी रक्षा, देखें 9 का 100

Taliban के प्रवक्ता बोले महिलाओं के अधिकार की होगी रक्षा, देखें 9 का 100

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है. मंगलवार को काबुल से तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदायों की चिंताओं पर बात की. इसमें महिलाओं के प्रति उसका रवैया कैसा होगा, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं संग वह वैसे संबंध रखना चाहता है, मीडिया के लिए उसके क्या नियम होंगे? सबके जवाब तालिबान की तरफ से मिले हैं. तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ साजिश रचने, हमला करने के लिए नहीं होने दिया जाएगा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 9 का 100.

A Taliban spokesman promised Tuesday that the insurgents who overran Afghanistan in recent days would respect women's rights and would not exact revenge, seeking to calm a wary population and skeptical world powers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement