टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपको बताएंगी शिवरात्रि पर पूजा कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें. महादेव को छोटी सी पूजा. थोड़े से मंत्र और ढेर सारी आस्था से प्रसन्न किया जा सकता है. साथ ही अपनी मनोकामना को एक बेलपत्र के साथ भोले के चरणों में अर्पित करने से वो मनोकामना भी पूरी हो जाएगी. इसके अलावा शो में आपके लिए होंगे कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने जीवन में आने वाली छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना कर सकें. कार्यक्रम में आपको बताएंगे सबसे सटीक दैनिक राशिफल.
Maha Shivratri is a Hindu festival dedicated to worshipping Lord Shiva. This year, Maha Shivratri will be celebrated on February 21. In this episode of Aaj Aapka Bhagya, Taro Card reader will talk about Maha Shivratri. She will tell us the right way to perform Puja on this auspicious day. Also, we will tell you your daily horoscope. So, watch the video to know what this day holds for you.