बच्चों का डरना बड़ों के लिए कोई नई बात नहीं होती कई बार खुद बड़े ही बच्चों को डराने की कोशिश करते हैं. और धीरे-धीरे यह डर बच्चे के मन में बैठने लगता है. बच्चों के मन में बैठा डर अगर मुश्किल हालात के कारण पैदा हों तो क्या करना चाहिए. आज एस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा आपको इसी बारे में बताएंगे.