क्या आपका बच्चा आपसे कभी कहता है कि मेरी पॉकेट मनी कम है और मुझे शॉपिंग करने जाना है इसलिए और रुपये दीजिए. वैसे पॉकेट मनी को लेकर अक्सर माता-पिता और बच्चों में झगड़ा होता है. लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि बच्चे को कितनी पॉकेट मनी दी जाए कि वह संतुष्ट भी हो जाए और फिजूलखर्ची भी न हो.