एक ऐसा दिन जिस दिन बहुत से दोषों का निवारण हो सकता है. एक ऐसा दिन जो सिर्फ और सिर्फ पितृ को ही समर्पित है. दान-पुण्य कर सकते हैं, वो है मौनी अमावस्या. ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा बताएंगे कि अपनी राशि के मुताबिक कैसे दान करना है और कैसे पूजा करना है?