सर्दियां अब आ ही चुकी हैं, इन दिनों में त्वचा रूखी हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या भी लोगों को परेशान करती है. जिन लोगों की कुंडली पर सूर्य और मंगल का प्रभाव ज्यादा होता है या सूर्य-मंगल उच्च राशियों में होते हैं उनकी त्वचा रूखी होती है. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए कैसे बचें रूखी त्वचा और डैंड्रफ से.