आज सूर्य प्रधान दिन रविवार है और इस दिन पान का पत्ता चबाकर घर से बाहर निकलें, इससे आपके सारे काम बनेंगे. आज एस्ट्रो अकंल आपको रोगों से मुक्ति के 7 अचूक उपाय बता रहे हैं. इन उपायों के जरिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग और युवा से लेकर व्यस्क सभी तरह के लोगों को रोक से मुक्ति मिल जाएगी.