जीवन में धन का संकट दूर करने के लिए एस्ट्रो अंकल आसान टिप्स दे रहे हैं. इसके लिए आप 13 बेल पत्र लें और उनपर शहद लगाए. शहद लगे बेल पत्रों को भगावन शिव पर चढ़ाएं इससे धन का संकट खत्म हो जाएगा. तांबे का एक कड़ा पहने और सूर्य को गुड़ वाला जल चढ़ाएं. पीपल के पेड़ पर 10 दिनों तक चल चढ़ाने से भी आपके खर्चे नियंत्रित हो जाएंगे और आर्थिक संकट खुद ही खत्म हो जाएगा.