एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे सूर्य के 12 नामों के विषय में और जानेंगे कि कैसे सूर्य की पूजा से कैसे मिलेगा मान-सम्मान. ज्योतिष में सूर्य को मान सम्मान के साथ साथ ऊर्जा का कारक बताया गया है. सूर्य से मिलने वाला प्रकाश इस धरती का ऊर्जा का एक मुख्य स्रोत है. सूर्य के प्रकाश से मन और शरीर दोनों को अच्छा किया जा सकता है. सूर्य के प्रकाश से हमें Vitamin D भी मिलता है और यही सूर्य का प्रकाश सुबह के समय हमें लाभ भी देता है. इसलिए सूर्य का प्रकाश जीवन की सभी नकारात्मकताओं को खत्म कर देता है. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the astrological significance of 12 names of Lord Sun. Also, know your horoscope for March 15.