एस्ट्रो अंकल आज आपको आंखो की विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं. आप अपनी आंखों से कुंडली का रहस्य-ग्रहों का रहस्य समझ सकते हैं और सेहत का राज जान सकते हैं. समुद्र विज्ञान के विषय में बताया जाता है कि आंखों सेहत और बुरे ग्रहों का आइना होती हैं. किसी की आंखों का रंग अगर पीला हो तो मंगल खराब होता है, गुरु नुकसान पहुंचाता है. भूरी आंखों वाले पढ़ाई नहीं कर पाते, इनके बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. आंखों का रंग हल्का नीला या ज्यादा सफेद हो तो शुक्र ग्रह कमजोर होता है.