बुध प्रधान दिन हो तो दही खाकर बाहर निकलें. ऐसा करने से दिनभर आपके काम बनते रहेंगे. अगर आप सूर्य की पूजा करेंगे तो मिलेगा सोना-चांदी, बंगला-गाड़ी. क्योंकि माघ का पवित्र महीना है, 24 जनवरी को माघ शुक्ल पक्ष की सातवीं तिथि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं, राज योग मिल सकता है.