आज हम बात कि विक्रम संवत के अनुसार कार्तिक मास शुरू हो गया. सुखी जीवन का उपाय आपको करना है, इसके लिए क्रिस्टल की माला को दो मुखी रुद्राक्ष के साथ गले में सफेद धागे में पहनें. मां सरस्वती और लक्ष्मी के सामने धूप और दीपक जलाएं और मंत्र जपें आपका उद्धार होगा.
Today we will talk about benefits of Kartik Maas. Goddess Laxmi will pour blessing over you.