सूर्य, बुध और शुक्र का तीन ग्रही योग बना है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई अच्छी होगी. गुरू विशाखा नक्षत्र में है, बुध भी उदय में है. बच्चों का पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए एक पोटली में छोटी इलायची और हल्दी की गांठ लगाकर बैग में रखें. गले में पन्ना पहनें, गणेश जी की पूजा करें. एस्ट्रो अंकल से जानिए पढ़ाई से जुड़ी खास बातें और साथ ही जानिए राशिफल.