माघ शुक्ल पक्ष एकादशी में द्विपुष्कर योग है. इस दिन खास उपाय करने से सफलता मिलेगी. इस दिन गंगा की पूजा करें, श्री राम और सीता मां की पूजा करें. 11 केले, लड्डू और लाल फूल चढ़ाएं. 11 चंदन की अगरबत्ती और दीपक जलाएं. 11 खजूर और बादाम चढ़ाकर प्रसाद का सेवन करें. जानिए विजया एकादशी पर सफलता पाने के खास उपाय और साथ ही जानिए राशिफल.