सोमवार को त्रयोदशी तिथि है, आद्रा नक्षत्र है. इस दिन शिवजी का सोम प्रदोष व्रत रखा जाता है. पूजा-पाठ करने से सफलता मिलेगी. इस दिन 13 बेलपत्र लें, सारे पत्तों पर शहद लगाएं, ऊं नम: शिवाय बोलकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. शिवजी को 13 अनार चढ़ाकर दन करें.जानिए शिवजी की कृपा पाने के खास उपाय और साथ ही जानिए राशिफल.