2015 में मूलांक के अनुसार आपका साल बेहतर हो यही आप भी चाहते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मूलांक को समझना होगा. मूलांक जन्मतिथि से बनता है. इस साल का मूलांक 8 है और इसके साथ आपके मूलांक का तालमेल कैसा रहेगा, इसी से आपके साल का भविष्य फल भी तैयार होगा. जानिए आचार्य भूषण कौशल से.
Astro Uncle: 4th January 2015 Episode