रविवार को करवाचौथ है. सुहागिनों को वरदान मिलेगा. सुहाग की रक्षा होगी. बच्चे गुणवान बनेंगे. रविवार का दिन सूर्य का होता है और रविवार को सूर्य का कृतिका नक्षत्र है. तो पति दीर्घायु होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. ऊंचा पद मिलेगा. प्रतिष्ठा रहेगी. पैसों का अभाव नहीं होगा. बुध और सूर्य कन्या राशि में हैं, राजयोग बन रहा है.