scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: अनंग त्रयोदशी की पूजा पर किस्मत चमकाएं

एस्ट्रो अंकल: अनंग त्रयोदशी की पूजा पर किस्मत चमकाएं

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे अनंग त्रयोदशी के महत्व के बारे में. 20  दिसंबर को सूर्य की कृतिका नक्षत्र में अनंग त्रयोदशी का अद्भुत संयोग बना है. धनु राशि में सूर्य और शनि बैठ कर पिता-पुत्र योग बना रहे है. इस दिन भगवान शिव-पार्वती के अलावा कामदेव और रति की भी पूजा होती है.  संतान का सुख मिलता है. इस दिन व्रत किया जाता है, जिस से संतान होती है.  धन, ऐश्वर्य, सेहत और किस्मत चमकती है. महाराष्ट्र, गुजरात में अनंग त्रयोदशी अप्रैल माह के आस-पास चैत्र त्रयोदशी को मनाई जाती है.  लेकिन उत्तर भारत में दिसंबर के आस-पास अगहन त्रयोदशी को मनाई जाती है.  

Astro Uncle will tell you today about the importance of Anang Trayodashi which is on December 20. Kritika Nakshtra is also on this day. Sun and Saturn making father-son yog by sitting in the Sagittarius Rashi. Apart from Lord Shiva and Parvati, worship of Kamdev and Rati is also done on this day. Those couple who wanted child should do fast on this day. Anang Trayodashi in Maharashtra, Gujarat is celebrated on Chaitra Triodashi near month of April. But in northern India, it is celebrated around December.

Advertisement
Advertisement