एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे अरण्य षष्ठी पर होगा कल्याण. संतान की प्राप्ति के लिए या संतान की रक्षा के लिए अरण्य षष्ठी मनाते हैं. अरण्य षष्ठी का व्रत रखने से संतान की भलाई होगी, उनका करियर अच्छा होगा, पढ़ाई अच्छी होगी, सेहत अच्छी होगी. अरण्य षष्ठी का व्रत ज्येष्ठ मास की षष्ठी तिथि को मनाते हैं, व्रत करके षष्ठी देवी, वन देवी और कार्तिकेय जी की पूजा करें.